Old Pension Scheme News: पुरानी पेंशन योजना की बहाली, कर्मचारियो का यह है असली सम्मान बड़ी खबर

By: ASHU SINGH

On: Thursday, October 2, 2025 12:26 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Old Pension Scheme News: पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग काफी लंबे समय से कर्मचारियों के द्वारा पुरानी पेंशन योजना के बहाली की मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक पुरानी पेंशन योजना को बहाल नहीं किया गया है पुरानी पेंशन बहाली की जो मांग है ऊपर तक पहुंचाने हेतु कर्मचारियों के द्वारा अनूठा तरीका निकाला गया है। उन्होंने अपने तीन मांगों से जुड़े पत्र हीलियम गैस से भरे गुब्बारे में बांधकर सोना है उम्मीद जताया है कि उनकी मांग ऊपर बैठे हुकुमरानों तक जरूर पहुंचने वाली है।

ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन उत्तर प्रदेश के मंडलीय को पदाधिकारी बुधवार को लोक निर्माण विभाग के मिनिस्टीरियल संघ भवन पर यहां पर जरूर इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री का जो ध्यान है तीन मांगों की और यहां पर आकर्षित करने हेतु तीनों मांग कांग्रेस पर लेकर पुहारो के सहारे यहां पर आसमान की ओर रवाना किया गया। अध्यक्षता कर रहे विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजकुमार चौधरी के द्वारा कहा गया की पुरानी पेंशन बहाली तक आंदोलन यह जारी रहने वाला है मांग मनवाने हेतु राष्ट्रीय प्रदेश युवा वहां पर प्रधानमंत्री का जो ध्यान है आकर्षित करने को कर्मचारियों ने अपनी मांग के पात्र गुब्बारे में बांधकर छोड़ा है जिससे कि बात को पहुंचाया जा सके।

प्रदेश प्रभारी के द्वारा यह कहा गया कि कर्मचारी काफी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली हेतु संघर्षशील है सरकार के द्वारा अभी हाल ही में यूनिफाइड पेंशन योजना को लागू किया है। जिसको लेकर कर्मचारी पूरी तरीके से अब नाखुश हैं क्षेत्रीय अध्यक्ष आज तो शर्मा के द्वारा कहा गया कि यूपीएस किसी भी तरह से कर्मचारियों को राहत नहीं देता है सरकार से हम मुख्य रूप से यहां पर तीन मांग यहां पर रख रहे हैं।

कर्मचारियों ने गुब्बारों के जरिए पीएम तक अपनी मांग भेजा है और कहा है कि सरकार कर्मचारियों की जमा राशि ब्याज सहित जरूर वापस करें वर्ष जिस दिन से यहां पर लिया जाए उसे दिन से पेंशन का लाभ जरूर दिया जाए कर्मचारियों के अनिवार्य सेवा अवधि 25 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष यहां पर जरूर करें।

Leave a Comment