कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बड़ी बढ़ोतरी, ₹10440 हो गया DA और एरियर ₹8528 हुआ Central Govt Employees Salary Hike News

By: ASHU SINGH

On: Saturday, October 4, 2025 11:20 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Central Govt Employees Salary Hike News: केंद्र सरकार के द्वारा अपने जितने भी करोड़ों कर्मचारी है व पेंशनर्स है इनको दिवाली से पहले काफी बड़ी खुशखबरी दे दिया गया है। सरकार के द्वारा जुलाई से लेकर दिसंबर तक का अवधि हेतु महंगाई भत्ता महंगाई राहत में बढ़ोतरी कर दिया इस फैसले की बात है करोड़ों से जितने भी अधिक कर्मचारी और पेंशन भोगी हैं। उनके लिए सीधा लाभ मिलने जा रहा है। नई धर्म के आधार पर महंगाई भत्ता व महंगाई राहत बढ़ाते हुए आठवां वेतन आयोग फिर भी होने वाला है यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होने वाला है साथ ही यह वेतन आयोग की अंतिम बढ़ोतरी यहां पर है इसके बाद महंगाई भत्ता नहीं बढ़ने वाला है। बल्कि आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद महंगाई भत्ता शून्य रिसेट यहां पर होने वाला है।

लाखों पेंशनर्स को काफी बड़ा फायदा

न्यूनतम 9000 पेंशन पाने वाले जितने भी पेंशनर्स है उनको अब सरकार के फैसले के बाद 270 रुपए प्रति माह अधिक पेंशन का राहत मिलेगा। अब उन्हें महंगाई राहत के रूप में 520 रुपए प्रति महीने के हिसाब से दिया जाएगा।इसके साथ-साथ कर्मचारियों को जुलाई से लेकर सितंबर तक के एरियर का भी लाभ दिया जाएगा। यह बढोत्तरी 1 जुलाई 2025 से लागू किया जाएगा। अक्टूबर की जो सैलरी है और पेंशन में एरियर भी सम्मिलित रहेगा। लेवल 1 के कर्मचारियों को इस आधार पर 1620 रुपए का एरियर दिया जाएगा।

सरकार ने बोनस दिए जाने का किया ऐलान

सरकार के द्वारा कर्मचारी हेतु बोनस दिए जाने की घोषणा कर दिया गया है। वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी आदेश के बाद ग्रुप सी और नान गजेटेड ग्रुप बी के कर्मचारियों को 30 दिन की सैलरी के बराबर बोनस दिया जाएगा यह बोनस 6900 रुपए तय किया गया है। यह बोनस केवल उन कर्मचारियों को दिया जाने वाला है जो कि 31 मार्च 2025 तक सेवा में पूरी तरीके से कार्यरत है और कम से कम 6 महीने लगातार कार्य कर चुके हैं जिन कर्मचारियों ने पूरे वर्ष कार्य नहीं किया उन्हें बोनस प्रो डाटा आधार पर दिया जाएगा।

लेवल वन के कर्मचारियों हेतु कुल इतना लाभ

लेवल वन के कर्मचारियों को देखा जाए तो अक्टूबर में उन्हें 5028 का अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा जिसमें 1620 एरिया और 6908 बोनस यहां पर सम्मिलित रहेगा इसके अतिरिक्त उनकी सैलरी में स्थाई रूप से 540 रुपए महीने का बढ़ोतरी किया जाएगा।

एक जनवरी 2026 से वेतन आयोग के बाद सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी

सरकार अगले वर्ष 1 जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग लागू करने वाली है इसके लागू होते ही कर्मचारियों दिल्ली में भारी भर्ती देखने को मिलेगी अनुमान यहां है कि बेसिक सैलरी में 25% से 34% तक का वृद्धि देखने को मिल सकता है और बच्चों की नई तरह यहां पर तय किया जाएगा साथी सभी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता फिर से शून्य से शुरू होगा नए फार्मूले के आधार पर यहां पर जोड़ा जाएगा इससे लाखों कर्मचारियों को स्थाई तौर पर अधिकतम वेतन और पेंशन मिलने लग जाएगा।

Leave a Comment