UP Shiksha Mitra Salary Hike News: उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक शिक्षामित्र जिनके मानदेय बढ़ोतरी को लेकर हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा काफी बड़ा घोषणा किया गया था। जिसमें मानदेय बढ़ोतरी हेतु जल्द ही फैसला लिए जाने की बात कहा गया था साथ ही कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मानदेय बढ़ोतरी लागू किए जाने को कहा था इसी बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शिक्षामित्र के मानदेय मामले में काफी कड़ा रूख अपनाया है अदालत के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार कोई संबंध में आदेश जारी किया गया है कि वह कोर्ट के निर्देशों का पालन जरूर करें अन्यथा व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होना पड़ सकता है।
शिक्षामित्र के मानदेय बढ़ाते पर कोर्ट ने जारी किया आदेश
शिक्षामित्र मामले में कोर्ट के द्वारा कहा गया है कि 27 अक्टूबर 2025 तक अनुपालन हलफनामा दाखिल किया जाना जरूरी है अगर आदेश का पालन नहीं होता है तो इसे अवमानना यहां पर मान लिया जाएगा। जिम्मेदार अधिकारियो पर व्यक्तिगत रूप से करवाई होगा 18 सितंबर 2025 को सुनवाई हुई और महानिदेशक स्कूल शिक्षा व शिक्षा निदेशक तथा उप बेसिक शिक्षा बोर्ड सुरेंद्र तिवारी के द्वारा कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से यहां पर उपस्थित होना पड़ा था उसे समय पर मुख्य सचिव दीपक कुमार के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का छोड़ दिया गया था। व हलफनामा दाखिल किए जाने का निर्देश जारी किया गया था। लेकिन आदेश का पालन न होने की वजह से कोर्ट ने सख्त नाराजगी यहां पर व्यक्त किया है कोर्ट ने उनका आखिरी अवसर दिया है अगली सुनवाई में अनुपालन न दिखाए जाने पर प्रमुख सचिव को खुद कोर्ट में उपस्थित रहना पड़ेगा। साथ ही कोर्ट ने चेतावनी दिया है कि यदि आदेश का पालन नहीं हो पाया तो अवमानना की कार्रवाई शुरू हो पाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों को कोई भी राहत यहां पर नहीं मिलेगा।
सीएम योगी ने कर दिया है मानदेय बढ़ोतरी का ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा शिक्षामित्र के मानदेय बढ़ोतरी हेतु दो-तीन पहले ही ऐलान किया जा चुका है। भरोसा जताया है कि कमेटी की रिपोर्ट आ जाने के बाद शिक्षामित्र के मानदेय बढ़ोतरी हेतु फैसला लिया जाने वाला है शिक्षामित्र को भी उम्मीद जग चुकी है कि मानदेय में बढ़ोतरी होना लगभग तय हो चुका है एक और जहां कोर्ट ने सख्त यहां पर रूख अपनाया है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार ने भी शिक्षामित्र के मानदेय बढ़ती पर सहमति को जाता दिया है।
दीवाली के पहले शिक्षामित्र हेतु बड़ी खुशखबरी
हाई कोर्ट और उत्तर प्रदेश सरकार के इस निर्णय के बाद दिवाली से पहले सूचना तक मानदेय में बढ़ोतरी किए जाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है। एक ओर जहां हाई कोर्ट शिक्षामित्र के मानदेय में बढ़ोतरी मामले में नाराजगी यहां पर व्यक्त कर रहा है तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार भी मानदेय बढोत्तरी हेतु सहमति दे चुका है। ऐसे में उम्मीद बताया जा रहा है कि शिक्षामित्र को दिवाली के पहले मानदेय बढ़ोतरी हेतु जल्द ही खुशखबरी देखने को मिलने वाली है हालांकि कोर्ट में अगली सुनवाई 27 अक्टूबर को होने वाली है। उस दिन यहां तय हो जाएगा कि सरकार ने कोर्ट के आदेश का पालन किया है या फिर नहीं किया है।